Dubbed as “Sputnik V”, Russia’s health ministry has given regulatory approval for what it claims is the world’s first Covid-19 vaccine, developed by Moscow’s Gamaleya Institute, after less than two months of human testing, President Vladimir Putin said Tuesday, reported Reuters.
कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए पूरी दुनिया के मेडिकल साइंटिस्ट मिशन में जुटे हुए हैं. भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी समेत दुनिया के तमाम मुल्क के पास सबसे बड़ा मिशन है कोरोना का वैक्सिन बनाना. लेकिन इस बीच रूस ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. उसने सारे देशों के पीछे छोड़कर इस मामले में बाजी मार लिया। मंगलवार को राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने ऐलान किया कि उनके देश ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन तैया कर ली है। इस वैक्सीन को रूस ने सोवियत संघ के सैटेलाइट पर स्पूतनिक V का नाम दिया है।
#Coronavirus #Russia #Vaccine